PM-JAY आरोग्य योजना 23 सितंबर, 2018 को प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गई थी। यह स्वास्थ्य बीमा योजना भारत में लगभग पचास करोड़ से ज्यादा नागरिकों को कवर करती है।
What is the Ayushman card | आयुष्मान कार्ड क्या है?
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भारत सरकार की एक राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य विमा योजना है, जिसका लाभ देश के 50% लोग इस योजना के लिए पात्र है। यह योजना का उदेश्य देश में कम आय (Income ) वाले लोगों को स्वास्थ्य विमा कवरेज तक निशुल्क पहुँच प्रदान करता है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत आप 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ़्त में करवा सकते है। आप अपना और आपके परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।
Name of the scheme | Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY) |
Portal | nha.gov.in |
Official Website | beneficiary.nha.gov.in |
How to Apply Ayushman Card Online? | आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन apply कैसे करें ?
आयुष्मान कार्ड को ऑनलाइन apply कैसे किया जाता है, उसके बारे में step by step सिखाया है । जिसकी मदद से आप आसानी से आयुष्मान कार्ड को ऑनलाइन apply, status check and download कर सकते है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप पर किसी भी browser को open करे।
(Note: हम यह पर लैपटॉप में और मोबाइल दोनो में Google Chrome Browser का इस्तेमाल कर रहे है)
- Google Chrome के Search Bar में https://beneficiary.nha.gov.in/ को सर्च करे । यह आयुष्मान कार्ड की official website है। यहां पर आप अपना और आपके परिवार के सदस्यों का ऑनलाइन कार्ड के लिए apply कर सकते हैं। अन्यथा नीचे की ओर Ayushman Card Apply लिखा हुआ Button दिखाई दे रहा होगा। उस पर Click करे।
- Official website पर आने के beneficiary विकल्प को चुनकर आपका मोबाइल नंबर दर्ज करे। उसके बाद Auth Mode चुनकर मोबाइल OTP डाले, नीचे दिया गया Captcha कोड को Fill करने के बाद Login पर क्लिक करे।
लॉगिन करने के बाद आपको,
Scheme | State | Sub-Scheme | District | Search By |
PMJAY | (आपका State) | PM-JAY | (आपका जिला चुने) | Family ID, Aadhar number, PM-Jay ID |
- Search by में ये तीन विकल्प Family ID, Aadhar Number, PM-Jay ID देखने को मिलेगा। कीसी एक विकल्प को पसंद करे। हमने Aadhar Number को चुना है तो सबसे पहले आधार संख्या दर्ज करके Captcha को भरे उसके बाद Search बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने परिवार के सभी सदस्यों की सूचि यानि Ayushman Card List आ जायेगी इसमें आपको सभी सदस्यों की जानकारी मिलेगी।
Note: यह पर आपके सदस्यों में से किसी का भी कार्ड बन गया होगा, उसके सामने Approved और डाउनलोड का बटन दिखे देगा। वह पर से आप Aadhar number की सहायता से कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
- परिवार के जिस भी सदस्य का आप आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते है उसका कार्ड स्टेटस चेक करे और eKYC आइकॉन पर क्लिक करे.
- यहा पर आपको आधार ऑथेन्टिकेशन करना है आधार नंबर और मोबाइल OTP दर्ज करके Authenticate करे.
- जिस भी सदस्य का कार्ड आप बनवाने जा रहे है उसकी जानकारी Capture Photo और Matching Score आपके सामने आ जायेगा।
- Capture Photo पर क्लिक करने के बाद, जिस सदस्य का कार्ड बनवा रहे है उसकी फोटो खिचे।
(Note: फोटो में चेहरा साफ दिखाई दे उसकी तकेदारी रखे)
- यहा पर आपको मोबाइल और सदस्य की जानकारी दर्ज करनी है आखिर में Submit बटन पर क्लिक करे.
- आखिर में आपके स्क्रीन पर e-KYC Completed ऐसा मैसेज आएगा।
- इसके बाद आपको कुछ दिनों बाद फिर से अपना Card Status चेक करना है। Approved होने बाद आप आयुष्मान कार्ड को Download कर पायेंगे।
Important Links
Ayushman Card Status Check | Ayushman Card Hospital List |
Ayushman Card Eligibility | Ayushman Card Download |
Frequently asked Questions
1. मैं आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकता हूँ?
आप आधिकारिक PMJAY वेबसाइट (https://pmjay.gov.in) पर जाकर या आयुष्मान भारत मोबाइल ऐप का उपयोग करके आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको अपने आधार नंबर या मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपनी पात्रता सत्यापित करनी होगी, और फिर आवश्यक जानकारी जमा करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
2. आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?
आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता हो सकती है:
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड (यदि लागू हो)
- मोबाइल नंबर
- पात्रता प्रमाण SECC 2011 डेटा के आधार पर।
आपके राज्य या क्षेत्र के आधार पर अतिरिक्त दस्तावेज़ों की आवश्यकता हो सकती है।
3. क्या आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कोई शुल्क है?
नहीं, आधिकारिक PMJAY पोर्टल या मोबाइल ऐप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पूरी तरह से निःशुल्क है। हालाँकि, यदि आप कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से आवेदन करना चुनते हैं, तो एक छोटा सा सेवा शुल्क लग सकता है।
4. यदि मैं SECC 2011 डेटा में सूचीबद्ध नहीं हूँ, तो क्या मैं आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकता हूँ?
नहीं, आयुष्मान कार्ड की पात्रता सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) 2011 डेटा पर आधारित है। यदि आप SECC डेटा में सूचीबद्ध नहीं हैं, तो आप आवेदन करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं। आप अभी भी स्थानीय अधिकारियों या CSC से जाँच कर सकते हैं कि पात्रता के संबंध में कोई अपडेट किया गया है या नहीं।
5. मैं कैसे जान सकता हूँ कि आयुष्मान कार्ड के लिए मेरा ऑनलाइन आवेदन सफल हुआ है या नहीं?
अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर या आधार नंबर के साथ PMJAY वेबसाइट या ऐप पर लॉग इन करके स्थिति देख सकते हैं। यदि आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है, तो आपको एक सूचना प्राप्त होगी, और फिर आप पोर्टल से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।