Ayushman Card Hospital List – आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट (PMJAY) देखे

क्या आपके पास आयुष्मान कार्ड है और आप अस्पताल ढूंढ रहे है जहा ये कार्ड स्वीकार किया जाता है। तो आप आसानी से ऑनलाइन Ayushman Card Hospital List देख सकते है। इससे आपको पता चलेगा की किन अस्पतालो में आयुष्मान भारत कार्ड के तहत ५ लाख तक मुफ्त इलाज किया जाता है।

Ayushman Card Hospital List

SubjectAyushman Card Hosptial List
Portal pmjay.gov.in
Official Websitepmjay.gov.in

How to Find Ayushman Card Hospital list? | आयुष्मान कार्ड अस्पताल लिस्ट कैसे खोजे ?

Ayushman Bharat Card Hospitals लिस्ट खोजने के लिये सबसे पहले Official Website: pmjay.gov.in पर जाये।

  • Official Website पर आने के बाद, उपर की तरफ Find Hospital लिखा देखने को मिलेगा। उस पर क्लिक करे।

  • अब, आपके सामने नई टैब में State, District, Hospital Type, Speciality, Hospital Type, Empanelment Type यह सब दिखाई देगा।

सभी जानकारी नीचे दिए गए टेबल के अनुसार भर दीजिए।

State(आपका State पसंद करे)
District(आपका जिल्ला पसंद करे)
Hospital Type(Select ही रहने दे)
Speciality(Select ही रहने दे)
Hospital Type(Select ही रहने दे)
Empanelment Type(PM-JAY)

  • टेबल में दी गई सब जानकारी दर्ज करके कॅप्टचा कोड को सुलझाकर Search बटन पर क्लिक करे। आपके सामने नीचे की ओर आपके जिला की अस्पताल लिस्ट आ जाएगी। जिसे आप Excel Sheet में Download भी कर सकते है।

  • यहा पर अस्पताल की जितनी लिस्ट है, उन सभी अस्पताल में आप आयुष्मान कार्ड के द्वारा 5 लाख तक मुफ़्त में इलाज करवा सकते हो।

नीचे दिया गया विडिओ आपको अस्पताल लिस्ट खोजने में और डाउनलोड करने में सहायता करेगा।

Credit: My Online Gyan

Important Links

Frequently Asked Questions

1. मैं आयुष्मान कार्ड योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची कैसे देख सकता हूँ?

2. क्या आयुष्मान कार्ड अस्पताल सूची में निजी और सरकारी दोनों अस्पताल शामिल हैं?

3. क्या मैं आयुष्मान कार्ड के साथ किसी भी अस्पताल में इलाज करवा सकता हूँ?

4. मैं आयुष्मान भारत योजना के तहत निकटतम अस्पताल कैसे खोज सकता हूँ?

5. क्या मैं आयुष्मान कार्ड के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में विशेष उपचार प्राप्त कर सकता हूँ?

Leave a Comment